साधारण विवाह

आज की चकाचौंध भरी दुनिया में साधारण तरीके से शादीया कैसे करें 
आज का युग विज्ञान का युग कहा जाता है और इस युग में दुनिया को धन दौलत की इतनी लालसा बढी हुई है कि वह उस पाप के पैसे को इकट्ठा करने के लिए कुछ भी कर देते हैं जिस प्रकार करोड़ों रुपए की शादी होने के बावजूद भी लड़कियों को दहेज के कारण जला दिया जाता है उन्हें प्रताड़ित किया जाता है उनसे और दहेज की मांग की जाती है तो यह जो समाज में एक कूरूति  फैली हुई है इस कुरुति  को किस तरह से मिटाया जा सकता है ताकि एक गरीब मां बाप भी अपनी बेटी को खुश देख सके और वह भी बिना दहेज दिए तो यह सब कल्पना करना तो स्वपन देखने जैसा ही है
साधारण तरीके से शादियां करवाने में सरकार का योगदान
 देश की सभी सरकारें चाहती हैं कि शादी में फिजूलखर्ची ना हो साधारण तरीके से विवाह किया जाए इसके लिए सरकार सामूहिक विवाह सम्मेलन को भी बढ़ावा दे रही हैं लेकिन उसके बावजूद भी असर उतना नहीं है जितना सरकार चाहती है और होना चाहिए तो उसके लिए हमें और क्या करना चाहिए जिससे साधारण तरीके से शादी विवाह हो सकें और फिजूलखर्ची ना हो
ऐसा क्या किया जाए जिससे पूर्णतया साधारण तरीके से शादी को बढ़ावा मिल सके 
आज के दिन इस विश्व में संत रामपाल जी महाराज वह पूर्ण संत है जो सभी शास्त्रों के अनुकूल भक्ति साधना बताते हैं और उनका समाज सुधार में हर तरह का योगदान है उनके अनुयायियों ने लाखों की संख्या में दहेज रहित विवाह करके समाज में एक नई मिसाल पेश की है और वह हर तरह की बुराइयां करने से डरते हैं वह किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करते ना ही वह दहेज लेते हैं ना देते हैं पूर्णता दहेज मुक्त विवाह करते हैं अगर इस प्रकार की कुरुति से बचना है तो संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा ग्रहण करें और सभी प्रकार की  बुराइयों से छुटकारा पाएं और मोक्ष प्राप्त करें अधिक जानकारी के लिए देखिए साधना टीवी चैनल प्रतिदिन रात्रि 7:30 बजे

Comments

Popular Posts