नशा एक अभिशाप
नशा :-
नशा एक बहुत बुरी लत है जो एक अच्छे इंसान को बहुत बुरा बना देता है उस के आचार विचारों में परिवर्तन ला देता है नशा उस व्यक्ति का मानसिक संतुलन खराब कर देता है जिससे प्राय वह व्यक्ति करना कुछ जाता है और करता कुछ और है यह मानव के लिए बहुत हानिकारक है नशा मानव के शरीर को पूरी तरह से झकझोर कर देता है नशे के कारण ( इम्यूनिटी) रोगों से लड़ने की क्षमता ना के बराबर हो जाती है और वह व्यक्ति धीरे-धीरे अपने शरीर को खो बैठता है वह मृत्यु को प्राप्त हो जाता है
नशे की यह बुरी लत आखिर व्यक्ति को कैसे लगती है :-
अक्सर यह देखने में आता है कि इस बुरी लत का शिकार वही व्यक्ति होता है जिसकी संगत नशेड़ी व्यक्तियों के साथ हो जो प्राय नशा करते हैं उनके साथ बैठने से धीरे-धीरे यह बीमारी उस व्यक्ति में प्रवेश करने लग जाती है चाहे वह कितना भी अच्छा इंसान हो और अंततः वह व्यक्ति भी इस नशा का शिकार हो जाता है
नशा करने वाले व्यक्ति के घर में इसका क्या प्रभाव पड़ता है:-
नशा करने वाला व्यक्ति यह भूल चुका होता है कि उसके घर में छोटे बच्चे भी होंगे माता-पिता भी होंगे उनके ऊपर उस व्यक्ति का क्या प्रभाव पड़ता होगा और नशा करने वाले व्यक्ति जब घर में लड़ाई झगड़ा ग्रह कलेश इत्यादि करते हैं तो उन बच्चों पर और उनके परिवार वालों पर क्या बीतती होगी वह तो वही समझ सकते हैं प्रतिदिन नशा करने वाले व्यक्ति के घर में लड़ाई झगड़ा मनमुटाव ग्रह कलेश बना ही रहता है
क्या नशा मुक्ति केंद्रों में नशे से छुटकारा पाया जा सकता है :-
इस नशे जैसे बुरी लत से छुटकारा व्यक्ति चाह कर भी नहीं पा सकता है विभिन्न प्रकार के नशा मुक्ति केंद्रों में जाने के बाद भी उसका पूर्णता कोई इलाज नहीं है लाख प्रयासों के बावजूद भी व्यक्ति नशा नहीं छोड़ पाता है
आखिरकार इस बुरी लत से छुटकारा कैसे पाया जाए :-
नशे जैसे बुरी लत से छुटकारा इस विश्व में एकमात्र जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने मात्र से छुटकारा पाया जा सकता है उनसे नाम दीक्षा लेने के बाद आज लाखों लोग नशे जैसी बुरी लत को त्याग चुके हैं और भक्ति कर रहे हैं
Comments
Post a Comment